40 घंटे बाद बचाया खदान में फंसे मजदूरों को

चीन : चीन के दक्षिण पश्चिमी युन्नान प्रांत में खदान ढहने के 40 घंटे बाद तक चले बचाव अभियान के बाद खान में फंसे सभी 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मजदूरों को बचाव अभियान के दौरान सोमवार अल सुबह एक सुरंग के माध्यम से स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया. बचाव अभियान में 1000 से अधिक बचावकर्मी लगे हुए थे.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को दोपहर को रात करीब 1 बजे लियांगे काउंटी की यह खान ढह गई थी जिस समय ये हादसा हुआ तब कई मजदूर खदान में काम कर रहे थे हालांकि इस दौरान एक बात अच्छी रही की खदान ढहने पर भी यहाँ लगे हवा पहुंचाने वाले कुछ उपकरण काम कर रहे थे.जिससे मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत नहीं हुई. यह हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ है.

Related News