सीरिया में दो शहरों में हुए हमले में 101 लोगों की मौत

बेरुत: सीरिया के दो शहरों में हुए बम धमाके में 101 लोगों के मारे जाने की खबर है, जब कि 100 से अधिक लोग घायल हुए है. सीरिया की एक मानवाधिकार संस्था ने इसकी जानकारी दी. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, तीन हमले में कुल 53 लोगों की जानें गई है।

मारे गए लोगों में से दो आत्म घाती हमलावर बताए जा रहे है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हमला तारतुस के तटीय क्षेत्र मेडिटेरियन में हुआ है. अन्य 48 लोगों की मौत 4 धमाकों में हुई है. अब्देल रहमान के मुताबिक दोनों ही शहरों में हुए धमाके बेहद खतरनाक थे।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक तीन आतंकी धमाके तारतुस के बस स्टेशन में किये गए, जबकि जबलेह में एक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया।

Related News