संघर्ष का फायदा उठाकर यमन की जेल से 1000 कैदी फरार

यमन में शिया हौती विद्रोहियों और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच संघर्ष का फायदा उठाकर जेल से 1,000 से अधिक कैदी भाग निकले. फरार कैदियों में अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी भी शामिल हैं. केंद्रीय कारागार में 1,200 कैदी रहते हैं, जिनमें से कई अलकायदा के आतंकवादी हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सरकार समर्थक लड़ाकों के तैज प्रांत स्थित केंद्रीय कारागार के आसपास के हौती मिलिशिया नियंत्रण वाले क्षेत्र में हमला बोलने के बाद दोनों गुटों के बीच संघर्ष शुरू हुआ.

अधिकारियों के मुताबिक संघर्ष में हौती विद्रोहियों को पीछे हटना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने संघर्ष के दौरान हौती विद्रोहियों के पीछे हटने से पहले कैदियों को जेल से भागते देखा. सरकार समर्थक लड़ाकों ने भारी हथियारों की मदद से इलाके और जेल पर कब्जा कर लिया है. हौती विद्रोहियों के नियंत्रण वाली साबा समाचार एजेंसी ने कैदियों के जेल से फरार होने की घटना के लिए सरकार समर्थक लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है. उन पर कैदियों को जानबूझ कर भगाने के भी आरोप हैं. सरकार समर्थक लड़ाकों ने हालांकि इन आरोपों से पल्ला झाड़ा.

Related News