RBI ने किया 100 रुपए का नया नोट जारी

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने नकली नोटों की बढती समस्या को देखते हुए नए नंबर पैटर्न वाले 100 रुपये के नए नोट को जारी किया है. इन नोटों में पहले तीन अल्फा न्यूमेरिक नंबर समान आकार के होंगे और बाद वाले नंबर छोटे से बडा आकार के होते जाएंगे. RBI ने बुधवार को बताया कि नए नंबरिंग पैटर्न वाली महात्मा गांधी सीरीज में 100 रुपये का बैंक नोट जारी किया है. इन नए नोटों में अंकों को आरोही आकार में छापा गया है.

RBI ने बताया कि आरोही(छोटे से बड़े की ओर) आकार में अंकों वाले इन नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी सीरीज के 2005 में 100 रुपये के डिजाइन जैसा ही है. इनमें सिर्फ नंबरिंग पैटर्न का ही बदलाब किया है. RBI ने बताया कि पहले जारी किए गए 100 रुपये के नोट भी पूरी तरह से वैध होंगे. ये नया नंबरिंग पैटर्न अन्य बैंक नोट में चरणबद्ध तरीके से लागू होगा.

Related News