बिहार : विषाक्त भोजन खाने से 100 बीमार

पटना : बिहार में विषाक्त भोजन को खाने से करीब 100 लोगो की तबियत खराब हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा ही घटनाक्रम बिहार के उदवंतनगर थाना के एकवना गांव में घटित हुआ है. पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है कि यहां पर विषाक्त भोजन खाने से 100 लोग बीमार पड़ गए व उन्हें तुरंत ही पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां पर इन सभी का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बताया है कि बीमार पड़ने वालों में बड़े, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दरअसल यह सभी लोग बुधवार की रात एकवना गांव के जालिम सिंह के घर पर शादी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

तथा इस दौरान मौके पर बारात में शामिल लोग वहां पर बनाए गए भोजन को खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे व जिसके बाद इन सभी को तुरंत ही आरा के विभिन्न नर्सिंग होम में लोगों को भर्ती कराया गया। कई लोगों का इलाज आरा जीरो माइल में चल रहा है।

 

Related News