रैली में 100 बसों का फरमान जारी, बसपा दिखाएगी अपनी शक्ति का प्रदर्शन

लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव का फरमान जारी हो चुका है और इसी चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए बसपा ने एक बड़ी रैली का फरमान जारी किया है।  बसपा सुप्रीमो मायावती की होने वाली इस रैली के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को सौ-सौ बसें लेकर आने का टारगेट दिया गया है। 

आपको बता दें कि कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्तूबर को लखनऊ में बसपा की रैली हो रही है। लेकिन उससे ठीक पहले 21 सितंबर को भी यहां रैली का आयोजन किया जाएगा। इसीलिए बसपा को एक बहुत बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है।

तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें सभी उम्मीदवारों ने भाग लिया जहां प्रत्येक उम्मीदवार को सौ-सौ बसें रैली में लाने को कहा गया।  

Related News