कार रेसिंग कर रहे युवको को चेन्नई पुलिस ने किया गिरफ्तार

चेन्नई: ईस्ट कोस्ट रोड पर कार रेसिंग कर रहे युवको को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पोर्शे, लेम्बॉर्गिनी और फेरारी जैसे 10 लग्ज़री कारों को जब्त किया है. 

बताया जा रहा है कि कार ड्राइव कर रहे लोगों में से एक ड्राइवर ने पुलिस इंस्पेक्टर के पैर ही लेम्बॉर्गिनी चढ़ा दी थी, वही कार चालको का कहना है कि वो एक ऑर्गनाइज ब्रेकफास्ट इवेंट में जा रहे थे. जिस पर पुलिस वालो का कहना है कि हमें कई लोगों ने शिकायत की थी कि ईस्ट कोस्ट रोड पर कारों और टू-व्हीलर से रेस लगाई जाती है, जिसके आधार पर रविवार को चैकिंग की गई.

वही एन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर कहा कि जब कार चालको से कार पेपर्स मांगे तो उन्होंने पेपर देने साफ़ मना कर दिया साथ ही पुलिस के साथ कोई कोऑपरेट भी नही किया और बताया कि उनसे स्थानीय लोगो ने तेज गाड़ियां चलाने की शिकायत की थी. ये भी कहा था कि, इससे फुटपाथ पर चल रहे लोगों को खतरा हो सकता है. फ़िलहाल पुलिस सभी कार ड्राइवर को  पुलिस स्टेशन ले गई और मामले कि जांच रही है

घर पहुंचा भारतीय इंजिनियर का शव, हिलेरी ने ट्रम्प से माँगा जवाब

अमेरिका अब भारतीयों के लिए नहीं सुरक्षित

पोर्से ने भारत में पेश कि अपनी 911 R स्पोर्ट्स कार, जानिए इसकी कीमत

Related News