अमेरिका ने मार गिराया ISIS के 10 नेताओं को

वॉशिंगटन : एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी के हवाले से आई खबरों के अनुसार, अमेरिका और गठबंधन बलों के हवाई हमलों में पिछले एक महीने के भीतर कट्टर आतंकी संगठन आईएसआईएस के 10 नेता मारे जा चुके है। मारे गए नेताओं का संबंध पेरिस में हुए हमले और पश्चिमी देशों के खिलाफ साजिशें रचने से था। अमेरिकी सेना के कर्नल स्टीव वारेन ने इराक में पत्रकारों से कहा कि मुख्य रुप से इराक और सीरिया में ड्रोन हमलों से आतंकी मारे गए।

वारेन ने बहुत कम जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए में दो आतंकी ऐसे थे, जिनका संबंध पेरिस अटैक से था। उन्होने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में एक चैरेफ अल मौआदान था, जो सीरिया में स्थित इस्लामिक स्टेट का एक सदस्य था और उसका पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद से सीधा संबंध था।

वारेन ने बताया कि मौआदान पिछले गुरुवार को सीरिया में एक हमले में मारा गया। वो पश्चिमी देशों के खिलाफ हमले करने के लिए साजिशें रच रहा था। मारे गए नेताओं में ज्यादातर मध्यम स्तर के नेता थे।

Related News