जून में बिकी मारुति सियाज की एक लाख कारें

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इण्डिया ने कहा कि उसकी मध्यम आकार की सिडान कार सियाज ने जून माह में घरेलू बाजार में एक लाख कार की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.

मारुति सुजुकी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अक्टूबर 2014 में बाजार में उतारी गई सियाज कार की बिक्री जून 2016 में एक लाख की बिक्री को पार करती हुई एक लाख 272 तक पहुँच गई.मारुति के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री ) आरएस कल्सी ने कहा आज  ए प्लस  3 में सियाज सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.इस कारण हमें प्रीमियम सिडान वर्ग में 40 प्रतिशत बाजार हिस्सा हासिल करने में मदद मिलेगी.

कम्पनी ने कहा कि 2016 के पहले पांच माह के दौरान सियाज की औसत मासिक बिक्री 5 हजार से अधिक के स्तर पर रही.कल्सी ने कहा नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से यह कार अधिक आकर्षक बन गई.

Related News