कोझिकोड एयरपोर्ट स्टाफ और CISF जवान के बीच झड़प, CISF जवान की मौत

केरल / कोझिकोड : केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात CISF के जवान और एयरपोर्ट स्टाफ के बीच हुई झड़प ने इतना बड़ा रूप ले लिए की उसमे एक CISF जवान की मौत हो गई जबकि दो एयरपोर्ट स्टाफ के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर गोलियां चलने की आवाज सुनी गई थी। खबरों के मुताबिक इस जवान और घयाल हुए एयरपोर्ट स्टाफ के बीच हुई झड़प के बाद गोलियां चलीं जिसमें इस जवान की मौत हो गई।

जवान और एयरपोर्ट कर्मचारी के बीच झगड़े की शुरुआत ट्रांसिट पास को लेकर हुई। घटना के बाद दो विमानों की एयरपोर्ट पर लैंडिग को स्थगित कर दिया गया क्योंकि एयरपोर्ट को तुंरत ही अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला ने मिडिया को बताया कि इस संघर्ष में CRPF के एक जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (उत्तर) शंकर रेड्डी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक से और बल भेजने को कहा गया है।

Related News