राहुल ने किया मोदी पर वार: चौहान-वसुंधरा को क्यों खाने दे रहे हैं

नई दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कई भाजपा नेताओं के नाम भृष्टाचार के मामलों में एक के बाद एक आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनसे तीखा सवाल किया है। इसके लिये राहुल ने उनके ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ वाले बयान का हवाला देकर जवाब मांगा है, कि वे ऐसे भृष्टों को क्यों खाने दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा, “हमारे पीएम ने कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। मेरा एक ही सवाल है कि प्रधानमंत्री जी आपके शब्दों में वजन होना चाहिए । आप खाने क्यों दे रहे हैं, आप मोदी जी (ललित मोदी) को वापस क्यों नहीं ला रहे। आप राजस्थान में क्यों खाने दे रहे हैं । चौहान जी (शिवराज सिंह चौहान) को क्यों खाने दे रहे हैं ?”

भाजपा ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है । भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कोई खाने वाला मसला नहीं है । राहुल गांधी को हर जगह बस खाना ही दिखता है तो हम क्या करें? इस तरह का बयान देकर वो खुद मजाक का पात्र बनते हैं”।

उनके अलावा पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा कि राहुल इस तरह के बयान देकर सिर्फ देश में अपनी मौजूदगी का संदेश देना चाहते हैं।

Related News