ZTE ने लांच किए ब्लेड A610s और ब्लेड A610 प्लस स्मार्टफोन
ZTE ने लांच किए ब्लेड A610s और ब्लेड A610 प्लस स्मार्टफोन
Share:

हाल में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपनी ब्लेड सीरीज में नए स्मार्टफोन पेश किये है. जिसमे ZTE ने  A610s और ब्लेड A610 प्लस को रूस में लांच कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 10,000 रुबल्स (10,654 रुपए) और 14,900 रुबल्स (15,982 रुपए) बताई गयी है. इन दोनों स्मार्टफोन को रूस में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए गए है. इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गयी है. जो इन स्मार्टफोन को बहुत खास बनाती है.

फीचर्स की बात करे तो ZTE Blade A610s में 5-इंच की HD डिस्प्ले 1280x720p पिक्सल रेजोलेशन व 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है. इसमें 64- बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6780T प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है.

कैमरे में इसमें LED फ्लैश और PDAF के साथ 8MP का रियर व 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है. वही   4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, और माइक्रोUSB पोर्ट 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

स्नैपड्रैगन 820 के साथ आएगा ZTE का यह नूबिया फ़ोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -