यामाहा सैल्यूटो बनाम और होंडा सीबी शाइन एसपी, जानिए बेहतर कौन
यामाहा सैल्यूटो बनाम और होंडा सीबी शाइन एसपी, जानिए बेहतर कौन
Share:

यामाह और होंडा दोनो ही कंपनी बाइक्स की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। दोनो कंपनी अच्छे फीचर के लिए एक दूसरे से कंम्पटिशन करती नजर आती है। कुछ ऐसा ही कंम्पटिशन है यामाहा सैल्यूटो और होंडा सीबी शाइन एसपी में। आइए जाने दोनो के फीचर के बारे मे और देखे दोनो मे बेहतर कौन सी बाईक हैं-

 यामाहा सैल्यूटो

- यामाहा सैल्यूटो दिखने में अपने 150 सीसी वर्जन से काफी मेल खाती है। 

-स्टाइलिंग के मामले में ये थोड़ी कमज़ोर नज़र आती है। 
- बाइक में शार्प हेडलाइट, घुमावदार फ्यूल टैंक और ट्रेंडी ग्राफिक्स लगाए गए हैं जो इसे फ्रेश लुक दे रहे हैं। 
- यामाहा में पूरी तरह से एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है।
-यामाहा सैल्यूटो के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर नज़र डालेंगे तो ये होंडा सीबी शाइन एसपी के मुकाबले ज्यादा साफ और आसान है।

होंडा सीबी शाइन एसपी-

- दूसरी तरफ, होंडा सीबी शाइन एसपी पुरानी सीबी शाइन की अपडेट वर्जन है। कंपनी ने नए मॉडल को प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है।
- बाइक में नया बॉडी ग्राफिक्स, रिडिजाइन डुअल-टोन साइड पैनल, ब्लैक इंजन और एलॉय व्हील लगाया है।  
- होंडा सीबी शाइन एसपी की एक चीज़ जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा वो उसका ग्रैब रेल था जो रेग्युलर मेटल का बना है और उसे चारों तरफ से रबर से कवर किया गया है।
- प्लास्टिक क्वालिटी के मामले में होंडा सीबी शाइन एसपी, यामाहा सैल्यूटो के मुकाबले कहीं बेहतर है।
 
कीमत- 

यामाहा सैल्यूटो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 54,400 रुपये रखी गई है। और होंडा सीबी शाइन एसपी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,400 रुपये है। टॉप-ऑफ-लाइन सीबीएस वेरिएंट की कीमत 64,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कीमत के ज्यादा होने के बाद भी होंडा सीबी शाइन एसपी हर मामले में यामाहा सैल्यूटो पर भारी पड़ती है। लेकिन, अगर आप एक वैल्यू फॉर मनी बाइक खरीदना चाहते हैं तो यामाहा सैल्यूटो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

 

टू व्हीलर का माइलेज बढ़ाने के 7 ट्रिक्स

इन 7 सितारों के पास हैं 15 लाख से लेकर 60 लाख तक की बाइक

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -