जाने भारत में लॉन्च Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन की खासियत
जाने भारत में लॉन्च Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन की खासियत
Share:

नई दिल्ली. शियोमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 4 पेश किया है. शियोमी ने राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर Mi Router 3C वाई-फाई राउटर के साथ इस फोन से पर्दा उठा दिया है. बता दे कि इससे पहले भारत में रेडमी 4 का सस्ता वर्जन Redmi 4A लॉन्च कर चुकी है. शियोमी रेडमी 4 में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा है. इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है.

यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने MIUI 8 पर रन करता है. साथ ही इसे ऐंड्रॉयड 7.0 अपडेट मिलेगा. इस स्मार्टफोन कि खासियत यह है कि इसमें ऑक्टा-कोर 435 प्रोसेसर लगा हुआ है. चीन में जब शियोमी ने इस स्मार्टफोन को लांच किया था तब इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा हुआ था. भारत में इस स्मार्टफोन को नए प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 5 लेंस सिस्टम, PDAF और ड्यूल LED फ्लैश है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

यह स्मार्टफोन 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस सपॉर्ट करेगा. इसकी बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.बता दे कि 2GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 6,990 रुपये , 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपये है.

ये भी पढ़े 

पूरी दुनिया को सताने वाला रैंसमवेयर, मोबाइल पर भी करेगा कब्जा

इस डिवाइस के जरिए ढूंढ सकेंगे चोरी किया हुआ मोबाइल

जस्टिन बीबर के शो से चोरों की हुई चाँदी...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -