ये है श्याओमी का स्मार्ट स्कूटर जो एक बटन दबाने पर फोल्ड हो जाता है
ये है श्याओमी का स्मार्ट स्कूटर जो एक बटन दबाने पर फोल्ड हो जाता है
Share:

नई दिल्ली : चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी मोबाइल के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल भी बाजार में ला रही है. अभी तक कंपनी ने अपने 2 स्कूटर लांच किये. याद दिला दे की पिछले साल अक्टूबर में एक स्कूटर लांच किया था वही दूसरा स्कूटर इसी साल (Qicycle Electric Folding Bike) जून में लांच किया गया था. अब श्याओमी कम्पनी एक नया स्कूटर लांच किया है. हालाँकि अभी तक चीन में ही लांच किया गया है. इसको Mi Electric Scooter नाम दिया गया है. चीन में बिक्री के लिए यह 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा. वही इसकी कीमत 1999 चीनी युआन लगभग 19,500 रुपए है.

12.5 कि.ग्रा. वजनी यह स्कूटर एयरक्राॅफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम बाॅडी से निर्मित है. इस स्कूटर के डिटेल्स की बात करे तो इसमें एल.जी. 1850 ईवी-लिथियम आॅयर बैटरी लगी है जो 280 वाॅट प्रति घंटा की क्षमता के साथ आती है और इसकी पावर 500 वाॅट की है. इसकी टाॅप स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा है. सबसे खास बात एक बटन प्रेस करते ही महज 3 सेकंड में यह फोल्ड हो जाता है. साथ ही ब्लूटुथ की मदद से स्मार्टफोन से कनैक्ट कर सकते हैं.

 

अचानक बजाज ने लांच किया V15 का छोटा वेरिएंट V12

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -