घी का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिये
घी का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिये
Share:

त्वचा की देखभाल के लिये न जाने कितनी चीज़ो के उपयोग किया जाता है, घी को उपयोग आप जले-कटे घावों को ठीक करने के लिये और त्‍वचा पर पड़े दाग धब्‍बों को मिटाने के लिये प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको घी के उपयोग बताते है त्वचा की देखभाल के लिए। यह बहुत ही अच्‍छे मॉइस्‍चराइजर के रूप में काम करेगा।

smiley इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर छोड़ दीजिये और फिर हल्‍के गुनगुने पान से चेहरा साफ कर लीजिये।

सामग्री- घी

- आधा कप पानी

- जरुरत अनुसार बनाने की

विधि- एक कटोरी में घी डालें और उतना ही पानी मिक्‍स करें। फिर इसे मशीन से या फिर हाथों से 3-5 मिनट तक अच्‍छी तरह चलाएं। उसके बाद इसमें फिर से थोड़ा पानी मिलाएं और इसे लगातार चलाएं। ऐसे ही धीरे धीरे इसको कई बार मिक्‍स करें। आयुर्वेद के अनुसार इस विधि को 100 बार दोहराना चाहिये मगर हम यहां इसे केवल 20 बार करेंगे। जब घी सफेद रंग का हो जाए और छूने में बिल्‍कुल मक्‍खन की तरह लगे तो समझिये की यह हो गया।

नोट: इसे 4-6 महीने तक आराम से रखा जा सकता है। इसे किसी साफ जगह पर एयर टाइट जार में भर कर रखें। हवा के संपर्क में आने से इसमें गंध पैदा हो सकती है।

पिंपल्स हटाने है तो आजमाएं यह 10 नुस्खे...laugh

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -