टॉप 10 कार , जो पिछले 6 माह से लोगो की पसंद बनी हुई है
टॉप 10 कार , जो पिछले 6 माह से लोगो की पसंद बनी हुई है
Share:

पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करे तो सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफ़ैक्चरर्स (SIAM) ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं। आकड़ो पर नज़र डाले तो कई कारें है लेकिन, मारुती की 6 कारो ने आकड़ो के हिसाब से बाजी मारी है और इस बार भी मारुती सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है |

टॉप टेन कारों की बात करे तो सबसे ज्यादा 1,20,720 की बिक्री के साथ मारुती की ऑल्टो पहले पायदान पर है |

दूसरे स्थान पर 86,939 बिक्रि के साथ मारुति की हैचबैक वैगनआर है |

तीसरे स्थान पर 81,926 बिक्रि के साथ मारति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर रही|

मारुति की स्विफ्ट 80,756 बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही।

हुंडई मोटर की कॉम्पैक्ट हैचबैक ग्रैंड आई10 5वें स्थान पर रही। कंपनी ने 71,703 ग्रैंड आई10 बेचीं।

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 कार 61,784 बिक्री के साथ छठी रही।

रेनॉ इंडिया की प्रवेश स्तर की कार क्विड 56,028 बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही।

मारुति का नया मॉडल प्रीमियम हैचबैक बलेनो 54,947 इकाइयों के साथ आठवीं कार रही।

मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा 50,859 इकाई के साथ नौवें स्थान पर रही।

10वें स्थान पर हुंडई की एसयूवी क्रेटा रही। कंपनी ने इस दौरान क्रेटा की 47,923 इकाइयां बेचीं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -