इलाहाबाद में नाव डूबने से तीन की मौत
इलाहाबाद में नाव डूबने से तीन की मौत
Share:

इलाहाबाद : इलाहाबाद में यमुना नदी में शाम को एक नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि भंवर में नाव के फंसने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे से इलाके में हाहाकार मच गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के धूमनगंज क्षेत्र के नदी तट से यह नाव रवाना हुई थी और जिले के ट्रांस-यमुना क्षेत्र के घोरपुर पुलिस थाने के इलाके में पलट गई.इलाहाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में नाव वाला नाव की क्षमता से ज्यादा भार लेकर जा रहा था. नाव में बहुत ज्यादा लोग सवार थे और मोटरसाइकिल जैसी भारी चीज भी नाव में रखी हुई थी. नाव भंवर में फंस जाने के कारण पलट गई.

इस हादसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में कुछ व्यक्तियों की हुई मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त कर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह भी देखें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -