ताज पर IS का साया, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
ताज पर IS का साया, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
Share:

आगरा: ताजमहल में मिली हमले की धमकी के बाद ताजमहल पर सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है. यह धमकी आतंकी संगठन आईएस के ट्वीटर हैंडल से मिली थी. फ़िलहाल पुलिस ने यलो जोन में अपनी  टीम के साथ शुक्रवार को दिनभर चैकिंग की.

बताया जा रहा है आईएस ने ट्वीटर पर ग्रॉफिक्स के ज़रिये धमकी दी कि वो अपना अगला निशाना ताजमहल को बनाएंगे. हलाकि अभी ख़ुफ़िया एजेंसी और गृह मंत्रालय  की तरफ से कोई अलर्ट जारी नही किया गया है. लेकिन स्थानीय अधिकारी इसे गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच कर रहे है. वही इस मुद्दे पर एसएसपी ने बताया कि अब दिन में चार बार ताज और आसपास के इलाके में बीडीएस टीम के साथ चेकिंग की जाएगी. अब तक यह ताजमहल खुलने और बंद होने के समय होती थी,

बता दे कि घटना की जानकारी पाते ही पुलिस ने 16 सदस्यीय स्वाट टीम को ताजमहल पर तैनात कर दी है. यहां ताजमहल  की सुरक्षा के लिए दो गाड़ियां और उपलब्ध कराई गई हैं. इतना ही नही सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स की मांगा की गई है.

जबलपुर से गिरफ्तार कटनी हवाला कांड का आरोपी

फ्रांस दो बम ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट पर

100 से अधिक लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली नाबालिग को ढूंढे पुलिस - बॉम्बे हाई कोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -