ये है भारत की 5 सबसे सस्ती 'बिना गियर वाली कारें'
ये है भारत की 5 सबसे सस्ती 'बिना गियर वाली कारें'
Share:

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. यहाँ पर आये दिन कोई ना कोई नई टेक्नोलॉजी की कारें लोगो के सामने आती रहती है. इसी में अब बिना गियर वाली कारों की तादाद भी बड़ी है यानि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एएमटी) वाली कारों का चलन तेजी से बढ़ा है. वहीं इन कारों को लोगो द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुती सुजुकी ने भी अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश करने की घोषणा की है. आज हम आपको भारत में सबसे पॉपुलर और सबसे सस्ती 4 बिना गियर वाली कारों के बारे में बताने जा रहे है-

1 मारुती सुजुकी सेलेरिओ एएमटी-

इस कार की कीमत 4 .72 लाख से 5 .25 लाख रूपये है इसका इंजन 998 cc का है जो 67 बीएचपी की पावर के साथ 90 एनएम का टॉर्क उत्प्नन करता है वहीं इसका माइलेज 23 .1 kmpl है.

2 रेनो क्विड एएमटी-

इस कार की कीमत 3 .84 लाख से 4 .56 लाख रूपये है इसका इंजन 999 cc का है जो 67 बीएचपी की पावर के साथ 91 एनएम का टॉर्क उत्प्नन करता है वहीं इसका माइलेज 24 .04 kmpl है.

3 मारुती सुजुकी आल्टो k10 एएमटी-

इस कार की कीमत 4 .1 लाख रूपये है इसका इंजन 998 cc का है जो 67 बीएचपी की पावर के साथ 90 एनएम का टॉर्क उत्प्नन करता है वहीं इसका माइलेज 24 .04 kmpl है.

4 टाटा टिआगो एएमटी-

इस कार की कीमत 5 .39 लाख रूपये है इसका इंजन 1200 cc का है जो 84 बीएचपी की पावर के साथ 114 एनएम का टॉर्क उत्प्नन करता है वहीं इसका माइलेज 24 kmpl है.

5 फोर्ड फिगो एएमटी-

इस कार की कीमत 4 .75 लाख रूपये है इसका इंजन 1196 cc का है जो 64 .7 बीएचपी की पावर के साथ 112 एनएम का टॉर्क उत्प्नन करता है वहीं इसका माइलेज 18 .16 kmpl है.

सियाम के अनुसार यात्री कारों की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी

इन 5 कारों को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है

मारुती की नई डिजायर की बुकिंग '51 हजार' के पार पहुंची

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -