जब सहवाग ने धोनी के जन्मदिन को बताया, 'नेशनल हेलिकॉप्टर डे'
जब सहवाग ने धोनी के जन्मदिन को बताया, 'नेशनल हेलिकॉप्टर डे'
Share:

बड़ी ख़ुशी की बात है कि पूर्व क्रिकेटर, नज़फगढ़ के नवाब वीरेन्द्र सहवाग आज अपना 38वां जन्म दिन मना रहे हैं. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले वीरू पाजी क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने लगे हैं और किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी हुए होती है कि लोग उसकी चर्चा जरूर करते हैं. कम से कम शब्दों में गंभीर बात को वे इस तरह से कहते हैं कि आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते हैं. उनके यह कमेंट्स चौके-छक्के की तरह शब्दों के तीर की भांति लगते हैं. वीरू के जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर आइए पढ़ते हैं. उनके हाल के कुछ मज़ेदार ट्वीट्स और कमेंट्स

* वीरू ने धोनी के जन्मदिन को बताया, 'नेशनल हेलिकॉप्टर डे'.

* हाजमे की गोली, रंगों की होली, और बैटिंग में कोहली पूरे इंडिया को पसंद हैं

* इसी तरह ओलिंपिक मैडल जीतने पर उसैन बोल्ट से उन्होंने कहा था- 'आपको तो F1 रेस में भाग लेना चाहिए.'

* इनका एक अन्य कमेंट्स देखिए जो पाक के पूर्व क्रिकेटर ज़हीर अब्बास के जन्म दिन पर किया था-, 'ज़हीर अब बस कर!'

* आँखें बंद करने से नहीं,टेंशन फ्री होने से नहीं,थकने से भी नहीं, आज के ज़माने में तो wifi बंद करने से ही नींद आती है

अभी इस माह इंदौर में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान भी सहवाग ने कमेंटरी बॉक्स से एक से बढ़ कर एक तीर छोड़े. आइये इनकी बानगी देखिये-

* पुजारा की बैटिंग दादी अम्मा की कहानियों जैसी है, कभी खत्म ही नहीं होती.

* दिल से दिया हुआ प्यार, दोस्तों को दिया हुआ उधार और अम्पायर द्वारा आउट दिया बैट्समैन कभी वापस नहीं आता.

* जो मज़ा सोने में है वह दुनिया के किसी कोने में नहीं.

* चाय में पड़ा हुआ बिस्कुट, प्यार में पड़ा हुआ लड़का, प्रेशर में पड़ा हुआ बैट्समैन, किसी काम के नहीं होते.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -