टाटा स्टील को चालू वर्ष की तिमाही में हुआ 1168 करोड़ का नुकसान
टाटा स्टील को चालू वर्ष की तिमाही में हुआ 1168 करोड़ का नुकसान
Share:

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में टाटा स्टील को 1168 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.जबकि टाटा स्टील को चौथी तिमाही में 4068.6 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ है.जबकि गत वर्ष की समान अवधि में टाटा स्टील को 3,042 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

बता दें कि टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2017 की मार्च में समाप्त तिमाही में आय 30.4 प्रतिशत बढ़कर 35,304.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.जबकि टाटा स्टील की बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में आय 27,071.3 करोड़ रुपये रही थी. साल दर साल के आधार पर चौथी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 2,245.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,025.2 करोड़ रुपये हो गया.वहीं सालाना आधार पर चौथी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा मार्जिन 8.7 प्रतिशत से बढ़कर 20.7 प्रतिशत रहा है.

उल्लेखनीय है कि भारत में टाटा स्टील का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. टाटा स्टील में डिलीवरी 7 प्रतिशत तक बढ़ी , जबकि साल दर साल के आधार पर इसमें करीब 18 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इस कारण घरेलू बाजार में भी 8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

यह भी देखें

टाटा की बीएस-4 इंजन वाली कमर्शियल वाहन बाजार में आने को तैयार

टाटा अपनी नयी कॉमपैक्ट एसयूवी नेक्सन को दीवाली तक करेगी लॉन्च

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -