स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग : देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर
Share:

इंदौर। केंद्रीय सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्ष को लेकर रिपोर्ट जारी की गई। इस दौरान रैंकिंग में इंदौर को पहला क्रम दिया गया है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरे दर्जे पर रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार महापौर मालिनी गौड और नगर निगम आयुक्त ने समारोहपूर्वक आयोजन में मौजूद रहकर मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि मध्यप्रदेश के शहरों में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों में काफी प्रगति हुई है।गौरतलब है कि शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों में सुबह शाम और रात को भी लगातार सफाई की जा रही है। दूसरी ओर डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यव्स्था भी की गई।

85 वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शहरों का चयन अस्पतालों में सफाई, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सार्वजनिक शौचालयों में सफाई की व्यवस्था और अन्य आधारों पर किया गया था। गौरतलब है कि यह सर्वेक्षण 500 शहरों में हुआ था जिसमें 34 शहरों को शामिल किया गया था। सर्वेक्षण के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 8 शहर टाॅप 25 में शामिल हुए।

नक्सली हमले पर बोले राजनाथ सिंह, यह कोल्ड ब्लडेड मर्डर है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -