गूगल के सीईओ की सैलरी जान कर पड़ जाएगे हैरत में
गूगल के सीईओ की सैलरी जान कर पड़ जाएगे हैरत में
Share:

नई दिल्ली. 44 वर्षीय भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई गूगल के सीईओ है, उनकी एक साल की कमाई की लगते ही हैरत में पड़ जाएगे. पिचाई को बीते वर्ष कुल भुगतान US$ 200 मिलियन लगभग 13 अरब रुपए की सैलरी दी गई है. यह सैलरी 2015 की तुलना में डबल है. मिली जानकारी के अनुसार 2016 में पिचाई को $650,000 लगभग 5 करोड़ रुपए दिए गए थे जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है.

पिचाई लम्बे समय तक गूगल के कर्मचारी रहे जिसके बाद जब अगस्त 2015 में कम्पनी का पुनर्गठन किया तब उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया. उसके बाद में इन्हे 2016 में $198.7 मिलियन लगभग 13 अरब रुपए स्टॉक अवार्ड के रूप में दिए जो कि 2015 के स्टॉक अवार्ड $99.8 मिलियन लगभग 6.5 अरब के मुकाबले में डबल है. इस तरह से पिचाई को बीते वर्ष $199.7 मिलियन दिए गए जो कि उससे पहले दिए गए $100.6 मिलियन के मुकाबले डबल है.

पिचाई को अच्छी खासी सैलरी मिलने का कारण है कि पैरेंट कम्पनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए सिर्फ $1 लगभग 70 रुपए ही लिए, जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन लगभग 26 खरब रुपए मिलने चाहिए.

ये भी पढ़े 

नौकरी करने के लिये गूगल भारत बेहतर !

इस तारीख से Pixal को google support नहीं मिलेगा!

गूगल से सम्बन्धित जानकरियों को अब नौ भाषाओ में पढ़ और लिख सकेंगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -