81 अंकों की तेजी के साथ  बंद हुआ सेंसेक्स
81 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Share:

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है.पिछले हफ्ते केअंतिम दिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में 448 अंकों की जबरदस्त उछाल दिखी थी. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में मामूली तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 10:35 बजे सेंसेक्स 04अंक की मामूली तेजी के साथ 31032पर कारोबार कर रहा है . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी तेजी देखी गई. यह 76 अंक की तेजी के साथ 9586 पर कारोबार कर रहा था.इसी तरह बीएसई और एनएसई में तेजी देखी गई. बीएसई04अंकों की मामूली तेजी के साथ 31032पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 76अंक की तेजी के साथ 9586पर कारोबार कर रहा था.

 सोमवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 81 अंकों की तेजी के साथ 31109 पर बंद हुआ.जबकि निफ़्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 9604 पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई और एनएसई भी तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई 81 अंकों की तेजी के साथ 31109 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 95 अंकों की तेजी के साथ 9604 पर बंद हुआ .

यह भी देखें

खुदरा व्यापारियों ने की GST की दरों पर पुनर्विचार करने की मांग

जेटली बोले निजी निवेशकों व बैंकों का खराब प्रदर्शन बड़ी चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -