Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, 16MP फ्रंट कैमरा है इसकी खासियत
Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, 16MP फ्रंट कैमरा है इसकी खासियत
Share:

इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने हाल ही में भारत में अपनी शामदार पेशकश के साथ नया Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन लांच कर दिया है. Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन की कीमत भारत में 29,990 रुपए बताई गयी है. जो देशभर के सभी सोनी सेंटर और बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. इस स्मार्टफोन को सबसे पहले इसी साल एमडब्ल्यूसी 2017 में लांच किया गया था, जिसके बाद अब भारत में भी लांच कर दिया है.

Sony Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन में  6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने के साथ 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, माली टी880 एमपी2 900मेगाहर्ट्ज़ जीपीयू, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम दिए जाने के साथ इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. 

फोटोग्राफी के लिए रियर में हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ 23 MP एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर दिया गया है. वही फ्रंट में 16 MP एक्समॉर आरएस सेंसर है जो फ्रंट फ्लैश, 23 एमएम वाई-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस से लेस है. पावर के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ एलटीई (4जी), एलटीई कैट6/4, जीएसएम जीपीआरएस/एज (2जी) और यूएमटीएस एचएसपीए+ (3जी) जैसे ऑफर दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई मीराकास्ट, जीपीएस+ ग्लोनास,  गूगल कास्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स भी दिए गए है. 

जाने इंटेक्स के Aqua Lions 3 स्मार्टफोन के बारे में

XIAOMI का REDMI NOTE 4 बिक्री के लिए फिर से हुआ था आज उपलब्ध

OPPO A77 स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आॅफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में आया यह नया स्मार्टफोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -