हिमाचल में मौसम के तेवर, झमाझम बारिश और बर्फबारी
हिमाचल में मौसम के तेवर, झमाझम बारिश और बर्फबारी
Share:

शिमला : हिमाचल में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है और इसके चलते न केवल तेज ठंड पड़ रही है वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने झमाझम बारिश तथा बर्फबारी की भी चेतावनी दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बुधवार 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक मौसम बिगड़ सकता है। लिहाजा नागरिकों को सावधानी से आने जाने के लिये अलर्ट किया गया है।

मौसम विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की शाम तक मौसम के तेवर कड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और मौसम का असर 7 जनवरी तक रहेगा। अधिकारियों के बारिश और बर्फबारी सामान्य जनता के लिये भले ही परेशानी का सबब बने लेकिन यह किसानों के लिये फायदेमंद रहेगी।

किसानों के अनुसार दिसंबर माह में एक बार ही बारिश और बर्फबारी होने से कृषि व बागवानी को लाभ नहीं हुआ था लेकिन अब किसानों को उम्मीद है कि जनवरी माह के दौरान भरपूर बारिश के साथ ही बर्फबारी होगी। इधर बुधवार की सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही है तथा सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा।

कश्मीर में भारी बर्फबारी, बाधित हुये मार्ग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -