बढ़त के साथ बन्द हुआ बाजार
बढ़त के साथ बन्द हुआ बाजार
Share:

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानीसोमवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में11 बजे तेजी देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 27148 पर कारोबार कर रहा था , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 47अंकों की तेजी देखी गई है. यह फ़िलहाल8396पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी दिखी. बीएसई 115अंकों की तेजी के साथ 27150 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 49अंक की तेजी के साथ 8398पर कारोबार कर रहा था.

सप्ताह के पहले दिन जब कारोबार बन्द हुआ तो सेंसेक्स 82 अंकों की बढ़त के साथ 27117 पर बन्द हुआ, जबकि निफ़्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 8391 पर बन्द हुआ. इसी तरह बीएसई 82 अंक बढ़कर 27117 पर बन्द हुआ और एनएसई 42 अंक की बढ़त के साथ 8391 पर बन्द हुआ.

आज खुलेगा BSE का नया आईपीओ, निवेश का बेहतर विकल्प

बन्द किये गए नोटों की सही संख्या से अनजान है आरबीआई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -