यूके बाजार में होगी रायल इनफील्ड क्लासिक 500 की एंट्री
यूके बाजार में होगी रायल इनफील्ड क्लासिक 500 की एंट्री
Share:

अपनी दमदार आवाज औऱ लुक के लिए युवाओँ के दिल पर छाने वाली रॉयल इनफिल्ड की Redditch सीरीज की नई क्लासिकल बाइक को अप्रैल-2017 में यूके के मार्केट में लॉन्च करने के लिए रॉयल इनफील्ड बिल्कुल तैयार है। इंडियन ऑटो ब्लॉग के मुताबिक यूके के मार्केट में बिकने जा रही रॉयल इनफील्ड क्लासिक-500 की यह मोटरसाइकिल यूरो-4 के अनुरूप होगी।

क्या है खासियत-

• एबीएस फीचर से लैस होगी क्लासिक 500 Redditch सीरीज की यह नई बाइक भारत में बिक रही रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित है ।
• यह रियर डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक सिस्टम (ABS) के फीचर से लैस होगी।

आएगी पुराने जमाने की याद-
• 1939 में बनी बाइक की याद दिलाएगी
•  Redditch सीरीज की यह बाइक नए रंग संयोजन के साथ भारत के 50वें दशक के विरासत की याद दिलाएगी।
•  बता दें कि उसी दौर में इस मोटर साइकिल का निर्माण ब्रिटेन के Redditch शहर में किया गया था, लेकिन अब इस नए मॉडल में भी आपको 1939 में "रॉयल बेबी" के मोनोग्राम के साथ पहली बार बनाई गई 125CC के 2-स्ट्रोक की बाइक की याद आएगी।

रंग - 
•  तीन कलर का होगा विकल्प 346 CC के इंजन के साथ यह बाइक भारतीय स्पेक मॉडल को साकार करते हुए 19.8bhp की पॉवर और 28 nm के टारक्यू से लैस है।
• यह मोटरसाइकिल Redditch लाल, Redditch ग्रीन और ब्लू Redditch के तीन रंग के विकल्प के साथ पेश हो सकती है।

इंजन
• 499सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर
•  क्लासिक 500 की यह बाइक 499सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर
•  27.2bhp की पीक पॉवर, 5250rpm और 41.3Nm से लैस होगी
•  इसका इंजन भी 5-स्पीड गियरबॉक्स लिए mated किया जाएगा।

 

क्या आप भी लो-प्रोफाइल टायर का अपनी कार में इस्तेमाल कर रहें, तो पढ़े ये बाते

बिना पेट्रोल-डीजल के सिर्फ आपके यूज्ड़ कपड़ों से चलेगी कार

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -