'एनाबेला: क्रिएशन'- डराने के साथ-साथ चौंकाती भी है ये फिल्म...
'एनाबेला: क्रिएशन'- डराने के साथ-साथ चौंकाती भी है ये फिल्म...
Share:

डायरेक्टर डेविड एफ. सैंडबर्ग की हॉरर फिल्म 'एनाबेला: क्रिएशन' आज रिलीज हो गई है, आइये जानते है कैसी है ये फिल्म-

डायरेक्टर-

डेविड एफ. सैंडबर्ग

स्टार कास्ट-

स्टेफनी सिगमन, तालीथा बैटमैन, एंथोनी लैपिगलीआ, मिरांडा ऑटो,

म्यूजिक-

बेंजामिन वॉल्फिसच

कहानी-

फिल्म की कहानी एक गुड़िया बनाने वाले कलाकार सैम्युअल्स मालिन्स (एंथोनी लैपिगलीआ) और उनकी पत्नी एस्थर मालिन्स (मिरांडा ऑटो) की है जिनकी बेटी एनाबेला (समारा ली) एक एक्सीडेंट में मारी जाती है. इस घटना के 12 साल बाद मालिन्स दंपत्ति अपने घर में छः अनाथ लड़कियों को रखते है, इन लड़कियों में पोलियोग्रस्त पैर की वजह से चलने में असमर्थ जेनिस (टेलिथा बैटमैन) और उसकी करीबी दोस्त लिंडा (लूलू विल्सन) भी है. इस कहानी में आगे एक आत्मा आती है जो जेनिस के शरीर में जाने की कोशिशें करती है. इसके आगे की कहानी बेहद डरावनी है इसलिए अच्छा होगा की आप थिएटर में ही जाकर देखें.

म्यूजिक-

हॉरर फिल्मों की सफलता में इसके म्यूजिक का सबसे बड़ा हाथ होता है. इस फिल्म का भी साउंड इफ़ेक्ट और म्यूजिक जबरदस्त है कुछ भी बहुत ज्यादा लाऊड नहीं है.

सिनेमेटोग्राफी -

फिल्म में कैमरे का अच्छा काम किया गया है. फिल्म की लाइटिंग और सिनेमेटोग्राफी बहुत ही शानदार है. अधिकतर डरावने दृश्य आपको चौंका देते है.

परफॉरमेंस-

कही कहीं फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि जबरदस्ती डराने का प्रयास किया जा रहा है. हालाँकि डायरेक्टर कुछ हद तक डराने में सफल भी हुआ है. वहीं एक्टिंग की बात करें तो सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है. खासकर फिल्म में अनाथ लड़कियों के किरदार में सभी लड़कियों ने जान फूंक दी है. सिस्टर शेरलॉट (स्टेफनी सिगमैन) ने अच्छा काम किया है.

क्यों देखें-

काफी समय से कोई भी हॉरर फिल्म नहीं आई है इसलिए देख सकते है. हालाँकि फिल्म का प्लाट वही पुराना है.

न्यूजट्रैक रेटिंग-

हॉरर फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों को ये फिल्म थोड़ा सा निराश कर सकती है. हालाँकि फिल्म देखी जा सकती है. हम इस फिल्म को 2.5/5 स्टार देंगे.

'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' के साथ हुआ ब्लंडर...

तो यह है कीम कार्दशियन की हॉटनेस और सेक्सीनेस का राज़

बरेली की बर्फी: छोटे शहर बरेली की इस बर्फी को खाना ना भूले!

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -