रिलायंस Lyf ने लांच किये दो नए सस्ते स्मार्टफोन
रिलायंस Lyf ने लांच किये दो नए सस्ते स्मार्टफोन
Share:

रिलायंस ने अपनी Lyf सीरीज में दो नए सस्ते स्मार्टफोन Lyf Flame 7 और Lyf Wind 7 स्मार्टफोन लांच किये है. जो 4G स्मार्टफोन है. वही इनकी कीमत भी बहुत कम है. कंपनी इनके साथ 4G SIM कार्ड देगी जिसमें यूजर को 3 महीनों के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग सर्विसेज मिलेंगी. इन स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 3,499 रुपए है. 

Reliance Lyf Flame 7 के फीचर्स में 480×800 पिक्सेल्स 4 इंच WVGA डिस्प्ले दी गयी है, जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 218ppi है. वही इसमें ड्रैगनट्रेल गिलास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. 1.5 GHz क्वॉड-कोर SC9830A  प्रोसेसरके साथ यह ओ.एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है. 1GB रेम के साथ 8 GB रोम दी गयी है. इसमें 5 MP रियर व 2 MP फ्रंट कैमरे के साथ बैटरी    1,750 mAh की दी गयी है. जिसकी कीमत 3,499 रुपए है.
 
Reliance Lyf Wind 7 में  720×1280 पिक्सेल्स 5 इंच HD डिस्प्ले दी गयी है, वही इसमें ड्रैगनट्रेल गिलास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. 1.3 GHz क्वॉड-कोर क़ुअलकम स्नैपड्रैगन TM 210 MSM8909  प्रोसेसर के साथ यह ओ.एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है. 2GB रेम के साथ 16 GB रोम दी गयी है. इसमें LED फ्लैश के साथ 8MP AF रियर व 5 MP फ्रंट कैमरे के साथ बैटरी 2,250 mAh की दी गयी है. जिसकी कीमत  6,999 रुपए है.

4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Reliance LYF Wind 5

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -