इतिहास से जुडी कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है
इतिहास से जुडी कुछ ऐसी बातें जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है
Share:

मौर्य वंश में बौद्ध धर्म को अपनाने वाले पहले शासक का नाम क्या था - अशोक
परमार वंश की स्थापना करने वाले शासक का नाम क्या था - उपेन्द्र कृष्ण राज परमार
तेनाली रामकृष्णा को और किस नाम से बुलाया जाता था - विकटकवि
परमार वंश के आखिरी शासक का नाम क्या था - महलकदेवा
बाबर ने किस मुस्लिम शासक को हराकर मुग़ल वंश की स्थापना की - इब्राहिम लोदी
भारत में जज़िया कर लगाने वाले पहले शासक का नाम क्या था - अल-उद-दिन ख़िलजी

भारत पर हमला करने वाले पहले मुस्लिम शासक का नाम क्या था - मोहम्मद बिन क़ासिम
सुर सम्राट तानसेन किस राजा के नवरत्नों में से एक थे - अकबर
भारत पर हमला करने वाले पहले विदेशी शासक का नाम क्या था - एलेग्जेंडर
मुग़ल बादशाह मोहम्मद शाह को हराकर अपने साथ मयूरासन और कोहिनूर हीरा चुराकर ले जाने वाले शासक का नाम क्या था - नादिर शाह

भारत की सीमा से लगा हुआ सबसे लम्बा बॉर्डर किस देश का है - बांग्लादेश, 4096 कि.मी. (2,545 मील)
भारत और पाकिस्तान के मध्य चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रैन कब चलना शुरू हुई थी - 22 जुलाई 1976
आतंकवादी आईएसआईएस संगठन का पूरा नाम क्या है - इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया
INDIA का पूरा नाम क्या है - इंडिपेंडेनेट नेशन डिक्लयरेड इन ऑगस्ट

भारत के पहला बैंक का नाम क्या था - बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान, 1770
भारत के पहला स्वदेश निर्मित पोत वाहक (सबमरीन) का नाम क्या था - आईएनएस अरिहंत, 2015
भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है - एपीजे अब्दुल कलाम
भारत के किस वीर क्रन्तिकारी ने जलियावालाबांग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर को मारा था - ऊधम सिंह
'अंग्रेजो भारत छोडो' का नारा किस व्यक्ति ने दिया था - महात्मा गांधी
आज़ाद हिन्द फ़ौज़ का गठन किस क्रन्तिकारी ने किया था - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
 

एक नजर फिर सामान्य ज्ञान पर -सफलता के लिए सहायक होगें ऐसे प्रश्न

सामान्य विज्ञान -परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -