आने वाले कॉम्पिटिटिव exam की तैयारी के लिए- प्रश्न बैंक
आने वाले कॉम्पिटिटिव exam की तैयारी के लिए- प्रश्न बैंक
Share:

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना किसने बनाई ?
-रासबिहारी बोस

गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका)

गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
-लाला हरदयाल

गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
-सोहन सिंह भक्खाना

महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
-सन् 1915 में ।

किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
-लखनऊ अधिवेशन

स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
-जार्ज अरुण्डेल

भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
-महात्मा गांधी

महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
-दक्षिण अफ्रिका

भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
-चंपारण (बिहार)

चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
-सन् 1917 में ।

चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
-तीनकठिया प्रथा

महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में.

परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है कुछ ऐसे IAPUC नाम - अणु सूत्र

जानिए 25 जून का इतिहास - भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सुचेता कृपलानी के जन्म दिवस के साथ

कंप्यूटर से संबंधित कुछ ऐसे सवालजो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -