कोटक- एक्सिस बैंक के विलय से वित्त मंत्रालय बेखबर
कोटक- एक्सिस बैंक के विलय से वित्त मंत्रालय बेखबर
Share:

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक और चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के विलय की अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन इन सबके बीच वित्‍त मंत्रालय को इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है.

इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्‍त मंत्रालय से एक्सिस और कोटक बैंक, दोनों में से किसी ने भी विलय के लिए संपर्क नहीं किया है.मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हमें इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी बैंक द्वारा संपर्क किया गया है.

बता दें कि इससे पहले एक्सिस बैंक की ओर से भी इन खबरों को निराधार बताया गया है .कोटक ने इससे पहले 2014 में आईएनजी वैश्य बैंक का विलय किया था, जिसके बाद वो देश का निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया था.

उल्लेखनीय है कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक को 580 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जोकि पिछले साल के मुकाबले 73 फीसदी कम है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक को 1249 करोड़ का लाभ हुआ था, जो कि 33 फीसदी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें

मारन बन्धुओं के मामले में SC ने रोक लगाने से किया इंकार

एयरसेल-मैक्सिस केस में कोर्ट से मिली मारन बंधुओं को राहत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -