PM मोदी ने किया सबसे लम्बे पुल का उद्घाटन, चीन बॉर्डर तक पहुंचना होगा आसान
PM मोदी ने किया सबसे लम्बे पुल का उद्घाटन, चीन बॉर्डर तक पहुंचना होगा आसान
Share:

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम पहुंचे और उन्होंने असम के तिनसुकिया में बने देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद अधिकारीयों से पुल को लेकर जानकारी भी हासिल की और वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन भी किया.

बता दे कि चीन की सीमा के पास बना यह पुल देश का सबसे लम्बा पुल है. खास बात यह है कि यह पुल 60 टन वजनी युद्धक टैंक का भार भी सहन कर सकता है. गौरतलब है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किलोमीटर लंबे धोला-सादिया पुल को चीन-भारत सीमा पर, खासतौर पर पूर्वोत्तर में भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

यह देश का सबसे लम्बा और एशिया का दूसरा सबसे लम्बा पुल है. इस परियोजना की लागत 950 करोड़ रूपये थी. इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि पुल सैन्य टैंकों का भार सहन कर सके. इस पुल का निर्माण वर्ष 2011 में शुरू हुआ था. वर्ष 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद से पुल के निर्माण में तेजी लाई गई.

डॉ कलाम पर सब राजी थे, अब भी ऐसा हो तो अच्छा रहेगा

असम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले धमाका

जो 70 साल में नहीं हुआ वह हमने 3 वर्ष में किया अमित शाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -