आज नागपंचमी, इस पूजा विधि से पाए कालसर्प दोष से मुक्ति
आज नागपंचमी, इस पूजा विधि से पाए कालसर्प दोष से मुक्ति
Share:

आज नागपंचमी का त्यौहार है. यानी की आज सर्प की पूजा की जाएगी. आज जिन लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष होता है. उनके लिए ये सबसे बड़ा मुहूर्त है. ऐसे लोगो को आज के दिन सुबह जल्दी उठ कर सबसे पहले स्नान करना चाहिए.

इसके बाद पूजन स्थान पर कुशा का आसन स्थापित कर अपने और पूजन सामग्री पर पानी छिड़के. ऐसा करते हुए संकल्प ले की 'मैं कालसर्प दोष शांति हेतु यह पूजा-पाठ कर रहा/रही हूं. इसलिए मेरे सभी कष्टों का निवारण कर मुझे कालसर्प दोष से मुक्त करें.'

इस सब के बाद एक कलश स्थापित करके पूजा की शुरुवात करे. एक पात्र में प्राणप्रतिष्ठायुक्त अभिमंत्रित सर्प-सर्पनी एवं तीन तांबे के सिक्के एवं तीन तांत्रिक कौड़ियां सर्प-सर्पनी साथ स्थापित करे. अब सभी पूजन सामग्री पर केसर का तिलक लगाएं, अक्षत चढ़ाएं, पुष्प चढ़ाएं तथा काले तिल, चावल व उड़द को पकाकर शक्कर मिश्रित कर उसका भोग लगाएं.

घी का दीपक जलाये. साथ ही इस दिन घर के बाहर मिट्टी का पांच फनों वाला नाग बनवाकर नाग की पूजा करनी चाहिए. अगले दिन ‘ऊँ नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु ये अंतरिक्षे ये दिवितेभ्यः सर्पेभ्यो नमः स्वाहा।’ इस मनरा का जाप करते हुए कलश के पानी को किसी शिवलिंग या पेड़ पर चढ़ा दे. इसके बाद प्रसाद बैल को खिला दें तथा सर्प-सर्पनी, कौड़िया एंव सिक्के लाल कपड़े में बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -