MNS ने बिल्डर्स पर मांसाहारियों को फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाया, दी चेतावनी
MNS ने बिल्डर्स पर मांसाहारियों को फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाया, दी चेतावनी
Share:

मुंबई : राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने आरोप लगाया है कि मुंबई के कुछ बिल्डर्स उन लोगों को फ्लैट नहीं दें रहे हैं जो मांसाहारी हैं.इसके लिए एमएनएस ने बिल्डर्स को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि खानपान के आधार पर भेदभाव न करें, अन्यथा पार्टी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी.

गौरतलब है कि एमएनएस पदाधिकारी संदीप देशपांडे ने शुक्रवार को बिल्डर्स के नाम लिखी चिट्ठी में कहा गया कि हमें यह शिकायत मिली है कि जाति, धर्म और खानपान की आदत को लेकर कुछ खरीददारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.उन्होंने साथ ही आगाह किया कि अगर एमएनएस के आदेश को नहीं माना गया तो उन्हें पार्टी की नाराजगी झेलनी पड़ेगी.

इस मामले में एमएनएस सूत्रों ने बताया कि इस चिट्ठी पर तत्काल प्रतिक्रिया भी मिल गई . बिल्डर्स ने लिखित भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल एमएनएस कॉर्पोरेटर संतोष धुरी ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में बिल्डर के खिलाफ शिकायत की थी कि मांसाहारी होने के कारण उन्हें फ्लैट नहीं दिया जा रहा है.

यह भी देखें

महाराष्ट्र में दाल बन गयी मध्यप्रदेश की प्याज और टमाटर

महाराष्ट्र के मुख्य सूचना आयुक्त पर हमला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -