मिल्क बनाइये घर पर
मिल्क बनाइये घर पर
Share:

केक का नाम सुनते ही हर किसी के मुँह में पानी आ जाता है. और बात हो मिल्क केक की तब तो क्या कहने. लेकिन आपको मिल्क खाना हो तो किसी प्रोग्राम या फंक्शन का इंतज़ार करना पड़ता है. तो लीजिये आज हम आपको बताते हैं घर में आसान तरीके से मिल्क केक बनाना. तो छोड़िये इंतज़ार और घर पर बनाइये मिल्क केक...

सामग्री,

दूध- 2.5 लीटर ,   
चीनी- 250 ग्राम
घी-1 चम्मच
इलाइची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
नींबू-  1 

विधि -

मिल्क केक बनाने के लिए एक कढ़ाई में दूध ड़ालकर गरम कर लें, दूध को पहले तेज आंच पर पकाएं फिर उबलने के बाद इसे धीमी आंच पर पकाएं और उसे लगातार चलाते रहें ताकी ये कढ़ाई पर न चिपके। जब दूध 1/3 हो जाए तो गैस को धीमा कर दें |

अब दूध को दानेदार बनाने के लिए उसमें एक नींबू का रस मिला कर आधा मिनट पकाएं, अब इसमें चीनी ड़ाल लें और धीमी आंच पर ही पकाएं। दूध को अच्छी कंसीस्टेंसी तक पकाना होता हैं, दूध गाढ़ा हो जाने पर इसका कलर ब्राउन हो जाएगा और साथ ही अच्छी महक भी आने लगेगी। अब मिश्रण तैयार हैं अब इसमें इलाइची पाउडर मिलाकर अच्छे से चलाएं।

मिल्क केक को जमाने के लिए चौड़े मुह का बर्तन लीजिए, घी की मदद से उस पर ग्रीसिंग करें और इस मिश्रण को भगोने में 24 घंटे तक सैट होने के लिए रख दें। मिल्क केक को निकालने के लिए चाकू से इसे किनारों से अलग कर लें। अब आप इसे अपने पसंदीदा आकार में काट लें, स्वादिष्ट मिल्क केक बनकर तैयार हैं.

चटपटी चिल्ली पोटेटो मुँह में ला दे पानी

लीजिये मज़ा टेस्ट और सेहत से भरपूर ओट्स उपमा का

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -