नई मारुति स्विफ्ट डिजायर मौजूदा मॉडल से होगी महंगी
नई मारुति स्विफ्ट डिजायर मौजूदा मॉडल से होगी महंगी
Share:

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिजायर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। जानकारी के मुताबित अक्टूबर तक इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। लांच के बाद इस कार की कीमत मौजूदा डिजायर से 60,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक महंगी हो सकती है। मौजुदा मॉडल की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपए है।

नई स्विफ्ट डिजायर की बात की जाए तो इसमें 15 इंच मल्टी-स्पोक डायमंड कट एलॉय रिम्स, ORVM- माउंटेड ब्लिंकर्स और LED टेललैंप्स लगाई गई हैं। स्विफ्ट डिजायर का बंपर नई स्विफ्ट से काफी अलग है, जैसा कि हालही में जेनेवा मोटर शो 2017 के दौरान दिखाई गई थीं। स्पाई कैमरे में ली गई तस्वीरों के मुताबिक इसका इंटीरियर मौजूदा मॉडल के जैसा ही रखा जाएगा। कार के सेंटर कंसोल डिजाइन यूरोप वाले सुजुकी स्विफ्ट जैसा ही है। कार के टॉप-एंड वेरिएंट में मारुति का स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन सिस्टम लगा होगा जो एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 4.2 इंच कलर MID और स्टीयरिंग माउंटेड बटन्स से लैस होगा। मारुति अपनी इस कार में ABS और डुअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड उपलब्ध होगी।

इसके अलावा इसके पावर स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो कार में 1.2 लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीज़ल इंजन होगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटो बॉक्स से लैस किया जायेगा। कंपनी इस कार में SHVS टेक्नॉलॉजी से लैस करने पर विचार कर रही है, जो इस समय बलेनो में देखी जा सकती है। इसके अलावा अन्य कई फीचर इसमे मौजुद हैं।

ये कार पानी और पहाड़ पर भी जमकर दौड़ेगी, जाने कैसे

सुप्रीम कोर्ट से वाहन विक्रेताओं कंपनी ने बीएस 3 वाहन बेचने की गुहार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -