सैंसेक्स की 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 93,225 करोड़ का इजाफा
सैंसेक्स की 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 93,225 करोड़ का इजाफा
Share:

नई दिल्ली: सैंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 93,225.53 करोड़ रुपए की बेहतरीन बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में आई.टी.सी. रही.इस मामले में एस.बी.आई. और ओ.एन.जी.सी. पीछे रह गए.

उल्लेखनीय है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आई.टी.सी. का बाजार पूंजीकरण 27,635.3 करोड़ रुपए बढ़कर 3,74,928.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. शीर्ष दस कंपनियों में यह सबसे अधिक लाभ की स्थिति में रही. सेंसेक्स की 10 सूची में शामिल एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,864.28 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,977.28 करोड़, टी.सी.एस. का 14,285.6 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,08,232.48 करोड़ रुपए रहा. 

बता दें कि सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,797.3 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,28,821.63 करोड़ रुपए था तथा मारति सुजुकी का 8,624.8 करोड़ रुपए बढ़कर 2,13,671.80 करोड़ रुपए रहा. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत भी 7,174.82 करोड़ रुपए बढ़कर 2,25,243.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,624.98 करोड़ रुपए बढ़कर 4,34,326.63 करोड़ और एच.डी.एफ.सी. का 4,218.45 करोड़ के इजाफे के साथ 2,45,933.42 करोड़ रुपए रहा.

लेकिन इसके विपरीत समीक्षाधीन सप्ताह मेंभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 15,976.42 करोड़ रुपए घटकर 2,33,928.83 करोड़ रुपए पर आ गया, वहीं ओ.एन.जी.सी. का बाजार मूल्यांकन 5,389.96 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,25,608.27 करोड़ रुपए रह गया. शीर्ष टॉप टेन की सूची में टीसीएस अव्वल रही.

यह भी देखें

31 हजारी होने पर शेयर बाजार का सेंसेक्स को सलाम

सेंसेक्स में 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ हफ्ते का कारोबार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -