बड़ा हादसा: मिसाइल से लैस जंगी जहाज INS बेतवा दुर्घटनाग्रस्त
बड़ा हादसा: मिसाइल से लैस जंगी जहाज INS बेतवा दुर्घटनाग्रस्त
Share:

मुंबई: मिसाइल से लैस जंगी जहाज इंडियन नेवल वॉरशिप INS बेतवा आज दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. नेवल वॉरशिप INS बेतवा डॉक्स मैक्निज्म फेल होने के बाद तट से टकराया और पलट गया. इस घटना में दो नेवी पर्सनल भी लापता हो गए है. जिनकी खोज की जा रही है. इन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में 14 पर्सनल को रेस्क्यू किया गया है. जिन्हें इस हादसे में मामूली छोटे आयी है. यह हादसा उस समय हुआ जब इसे समुद्र में उतारा जा रहा था. 

इस घटना की पुष्टि नेवी ने की है. जिसमे नेवी के स्पोक्सपर्सन कैप्टन डीके शर्मा ने जानकारी दी है, कि 3800 टन का बेतवा ब्रह्मपुत्र गाइडेड मिसाइल से लैस था, जिसे समुद्र में उतारते समय यह हादसा हो गया है. इसे मुंबई के पास ‘क्रूजर ग्रेविंग डॉक’ में तैनात किया गया था. साथ ही इस हादसे में दो लोग अभी भी लापता है.

इस हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वही इस हादसे कि जाँच भी की जा रही है. आपको बता दे कि इसके साथ 2014 में भी हादसा हो चूका है. इस वॉरशिप की लेंथ 126 मीटर है जिसे समुद्र में उतारा जा रहा था.

देश का पहला वॉरशिप ‘INS चेन्नई’ नेवी में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -