जानिए नाईट केयर के लिए करे कौन सी क्रीम का इस्तेमाल
जानिए नाईट केयर के लिए करे कौन सी क्रीम का इस्तेमाल
Share:

चेहरे को स्वास्थ और सुन्दर बनाने के लिए त्वचा को आराम देना बहुत ज़रूरी होता है.रात का समय स्किन के आराम के लिए बेस्ट होता है. स्किन की नाईट केयर के लिए सही मॉइश्चराइजर का होना बहुत ज़रूरी होता है.आज हम आपको बतायेगे की नाईट केयर के लिए कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करना सही रहेगा.

1-रात को आप कोई भी क्रीम इस्तेमाल कर सकती है .बस इस बात का धयान रखे की जो क्रीम आप इस्तेमाल कर रही है उस क्रीम में सनस्क्रीन इंग्रिडीएंट्स ना हो.आप बिना किसी हिचक के अच्छे इंग्रिडीएंट्स वाली क्रीम का इस्तेमाल आपकी स्किन पर कर सकती है.

2-रात में जब भी अपनी त्वच पर क्रीम का इस्तेमाल करे तो हमेशा इस बात का ख्याल रखे वो आपकी त्वचा में गहराई से समा जाए. हमेशा अपनी स्किन टाइप को धयान में रख कर ही क्रीम का चुनाव करे.

3-चेहरे पर कभी भी सिंथेटकि खूशबू या रंगों वाली क्रीम न लगाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा में खुजली और जलन हो सकती है. अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो अल्कोहल युक्त क्रीम न लगाएं, क्योंकि इससे एक्जीमा, रूखापन जैसी समस्या हो सकती है. 

ये है नाखुनो का ख्याल रखने के ख़ास तरीके

होंठो की पिग्मैंटेशन की समस्या को दूर करता है पपीता

सिल्की बालो के लिए करे सिल्क के तकिये का इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -