22 जून का इतिहास-अमेरिका द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण
22 जून का इतिहास-अमेरिका द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण
Share:

जरा आप भी जानिए की क्या कहता है 22 जून का इतिहास -आज के इतिहास में घटित -घटनाएँ ,जन्में व्यक्ति और अन्य बातों को जानकारी हम भी अपने जीवन के लिए कुछ सीख ले सकते है. आइए अब हम इतिहास की उन बातों को जानतें है -

22 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
2002 - ईरान में आये भीषण भूकम्प में 500 से अधिक लोगों की मौत.
2005 - पूरा ईराक विश्व धरोहर सूची में शामिल.
2006 - अमेरिका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया.
2007 - सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं.
2008 -
सैय्यद फ़क़ीर हुसैन को बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की क़ीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया.
2016- इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, लॉन्च किए 20 उपग्रह.

22 जून को जन्मे व्यक्ति
1900 - गणेश घोष - भारतीय स्वतंत्रता सेनानी.
1932 - अमरीश पुरी - भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक.

22 जून को हुए निधन
1932 - जगन्नाथदास 'रत्नाकर' - भारत के प्रसिद्ध कवियों में गिने जाते थे.
1994 - एल. वी. प्रसाद - भारतीय सिनेमा के सफल फ़िल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता.
2000 - केदारनाथ अग्रवाल - हिंदी साहित्य की प्रगतिशील काव्य-धारा के एक प्रमुख कवि हैं.
1988 - भदन्त आनन्द कौसल्यायन - प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान.

कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्रैक करने के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जानिए क्या कहता है 21 जून का इतिहास ?

20 जून के इतिहास की वो बातें

आने वाले दिनों में होगीं सरकारी विभागों में भर्ती,तो चलो करें तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -