Kia मोटर्स भारत में पेश कर सकती है अपनी ये शानदार कारें
Kia मोटर्स भारत में पेश कर सकती है अपनी ये शानदार कारें
Share:

वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स की सहयोगी कंपनी Kia मोटर्स ने भारत में मैन्युिफैक्च रिंग फैसेलि‍टी को बनाने की घोषणा हाल ही में की है। बता दे कि Kia मोटर्स साउथ कोरि‍या की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी भी है। किया मोटर्स आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में लगभग 7,000 करोड़ रुपए का निवेश कर फैक्ट्री  बनाएगी। यह प्लांट 536 एकड़ जमीन पर बनेगी जो कि‍ एक साल में लगभग 3 लाख कारों की बनाने की क्षमता रखेगी। जानकारी के मुताबित Kia कारों का प्रोडक्शबन 2019 में शुरू कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि‍ वह भारत के लि‍ए दो कॉम्पै क्ट0 कारों – एक कॉम्पैीक्टक सेडान और एक कॉम्पैेक्टi एसयूवी पेश करने की प्ला निंग कर रही है। आइए जाने किया मोटर्स के लांच होने वाले मॉडल,

Kia Sportage-
1.Kia Sportage का सीधा मुकाबला टुंसा से होगा। 
2.साउथ कोरि‍या में इस कार को 2.0 लीटर और 2.4 लीटर इंजन के साथ बेचा जा रहा है। 
3.यह इंजन 181 एचपी पावर पैदा करने की क्षमता रखता है।

Kia Rio-
1.यह कंपनी का सेडान मॉडल है। 
2.Kia Rio को लेकर केवल अटकलें ही हैं। 
3.इस कार को भारत में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कि‍या जा सकता है जो कि‍ पहले से ही दूसरे देशों में मौजूद है।

Stinger -
1.Kia Stinger की पॉपुलर कारों में से एक है। 
2.यह एक स्पोपर्ट्स सेडान कार है। 
3.इसमें 3.3 लीटर, ट्वीन टर्बोचार्जड वी6 इंजन है।
4.जो 370 एचपी पावर पैदा होती है।

 

स्कोडा इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च की कोडिएक एसयूवी.

जून में सुजुकी की नई स्विफ्ट ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च, जाने खासियत

हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार जल्द होगी भारत में लांच

अब इलेक्ट्रिक बाइक भी होगी फ़ास्ट चार्ज, जाने इसकी खासियत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -