जानिए जगुआर XF कार की खासियत
जानिए जगुआर XF कार की खासियत
Share:

ब्रिटीश की लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर ने भारत में पिछले साल सितंबर में जगुआर xf को लॉन्च किया था। वैसे तो ये नहीं पता चल सका है कि बोमन ने किस मॉडल की कार को खरीदा है पर जगुआर XF का बेस मॉडल 49.50 लाख रुपये और टॉप लाइन वैरिएंट 62.10 लाख रुपये में आ रहा है।

जगुआर XF की का मुकाबला मर्सडीज बेंज ई क्लास, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और वॉल्वो एस90 के मॉडल्स से होगा। इन कारों से मुकाबला करने के लिए जगुआर की इस कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन है जोकि 177बीएचपी का पावर और 430एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

पेट्रोल इंजन भी 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड मोटर के साथ लाया गया है। ये 237 बीएचपी का पावर और 340 एनएम का टॉर्क पैदा कर रहा है। दोनों ही इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स से जोड़े गए हैं। इसके अलावा नई कार में कई नए फीचर्स हैं जैसे इनटच कंट्रोल प्रो 25.9 सीएम (10.2) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मेरिडियन साउंड सिस्टम है। नई जगुआर XF को हल्की एल्युमीनियम आर्किटेक्चर से तैयार किया गया है इससे कार का वजन 190 किलो तक बचाने की कोशिश की गई है। लेकिन व्हील बेस को 51एमएम तक बढ़ाया गया है।

देखिय होंडा की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम तकनीक का कमाल

फोर्ड कार मे मौजुद है सुरक्षा फीचर, जाने खासियत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -