बीएस 4 का बाइक्स कंपनी पर असर
बीएस 4 का बाइक्स कंपनी पर असर
Share:

भारत सरकार द्वारा टू-व्हीलर यानि बाइक्स में बीएस 4 मानक तय कर दिया है। बीएस मानक तय कर देने के बाद सभी बाइक निर्माता कंपनियां तय मानक के अनुरूप अपने दोपहिया वाहनों की लॉन्चिंग में लग गई हैं। हाल में सुजुकी भी इसको लागू करने में लग गया है। आपको बता दे की बजाज  बीएस-4 मानको के अनुसार बाइक बनाने वाली पहली निर्माता कंपनी है।

कैसे बनी बजाज पहली कंपनी-
• बजाज ने जनवरी 2017 में पहली बार इस मानक के अनुसार अपनी बाइक लॉन्च की थी।
• जिसके बाद टीवीएस, हीरो और होंडा भी मार्च में इस समूह में शामिल हो गए थे।
• सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने कहा था कि 1 अप्रैल, 2017 तक सभी वाहन निर्माता कंपनियों को अपने दोपहिया वाहनों 
को बीएस-4मानक के अनुरूप करना होगा
• हालांकि कुछ निर्माताओं ने मंत्रालय द्वारा तय डेडलाइन को आगे बढ़ाने की बात भी कही थी, जिसे बजाज ने गैरकानूनी बताया था।
• बजाज का कहना है कि यदि मंत्रालय ऐसा करता है तो इससे बीएस-3व्हीकल को गलत फायदा मिलेगा।
• बजाज ने सभी वाहनों को बीएस-4 मानकों के आधार पर ही बनाना शुरू कर दिया है'।
• बजाज ने आगे कहा कि, 'हमने यह तय किया कि 1 अप्रैल 2017 के बाद बजाज की जो भी बाइक बाजार में मौजूद हो वह बीएस-4 मानक के अनुसार ही हो। यह सब इसलिए हो पाया क्योंकि बजाज ने इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी'
• बजाज ने अक्तूबर 2016 से ही बीएस-4 मानकों पर काम करना शुरू कर दिया था। 
 
बीएस 4 से क्या फर्क पड़ेगा-
• बीएस-4 मानकों के लागू होने के बाद से दुपहिया वाहनों की कीमत बढ़ जाएगी।
• सुजुकी, टीवीएस, बजाज, यमाहा, हीरो और होंडा की बाइक की कीमतों में पहले से ही बढ़त नजर आ रही है।
• बीएस-4 मानकों के हिसाब से लॉन्च बाइक में नए-नए फीचर दिए जा सकते हैं,जिसके कारण इनके दाम में इजाफा भी होगा। 

रॉयल इनफील्ड ने अभी तक इस क्लब में कदम नहीं रखा है। लेकिन कंपनी ने यह साफ किया है कि वह 1 अप्रैल से बीएस-4 समूह का हिस्सा बन जाएगी। 

योगी आदित्यनाथ को सीएम बनते ही मिली नई मर्सिडीज

2019 तक लांच करेगी ऑडी अपनी Q4 कार, जानिए फीचर

 

  
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -