आईडीएस में झूठी जानकारी देने पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
आईडीएस में झूठी जानकारी देने पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
Share:

नई दिल्ली : आय घोषणा योजना अर्थात आईडीएस के तहत झूठी जानकारी देने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. यह कहना है वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कही.इसके साथ ही उन्होंने बैंक लॉकर की जांच करने की योजना से इनकार करते हुए कहा कि एक से ज्यादा प्रोपर्टी पर लगाम लगाने की योजना भी नहीं है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में इनकम डेक्‍लरेशन स्‍कीम (आईडीएस) के तहत मुंबई के सैयद परिवार ने 2 लाख करोड़ रुपये की आय घोषित की थी. इस परिवार ने बांद्रा स्थित जिस मकान का पता दिया है, वहां पर पिछले सात साल से कोई नहीं रह रहा है.जुबली कोर्ट बिल्डिंग के सचिव ने बताया कि यह फ्लैट एक कंपनी के नाम पर है. यहां पिछले 7 सालों के दौरान यहां कोई भी नहीं रहा है.

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग ने इस परिवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी से पूछताछ नहीं हुई है.सूत्रों ने बताया कि फॉर्म में अब्‍दुल का पैन कार्ड जमा किया गया था और पिछले तीन साल के उसके इनकम टैक्‍स रिटर्न्‍स की भी जांच की गई है.

फर्जी निकले बड़ी राशि के कालेधन की घोषणा के दावे

करोड़ों के आसामी निकले सरकारी अफसर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -