जियो के कारण आइडिया को हुआ करोड़ों का नुकसान
जियो के कारण आइडिया को हुआ करोड़ों का नुकसान
Share:

नई दिल्ली. टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के कारण युद्ध चल रहा है. इस कारण टेलीकॉम कम्पनी आइडिया को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. आइडिया सेल्युलर को मार्च में समाप्त चौथे क्वार्टर में 325.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इससे पहले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में उसे 449.2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था.

कंपनी ने इस मामले में कहा कि उसे लगातार दूसरे क्वार्टर परिणामो में नुकसान झेलना पड़ा है. इससे पहले भी अक्टूबर-दिसंबर 2016 क्वार्टर में भी कंपनी को 383.87 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था. जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2015 क्वार्टर में कंपनी को 659.35 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. इस कारण कंपनी की कुल आय 13.7 प्रतिशत घटकर 8,194.5 करोड़ रुपए ही रहा. कंपनी को पहली बार सालाना आधार पर नुकसान हुआ है.

आइडिया सेल्युलर ने कहा कि अक्टूबर से अप्रैल 2017 का समय टेलीकॉम क्षेत्र में अलगाव का समय माना जाना चाहिए. बीते वर्ष रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रख सभी टेलीकॉम कंपनी को जड़ से हिला दिया.

ये भी पढ़े 

जियो अब मचाएगा तहलका डीटीएच सर्विस के साथ

जियो की फ्री सेवा पर 3 मई को होगी सुनवाई

किस दूर संचार ओपेरटर के पास सबसे ज्यादा ग्राहक है?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -