जब IAS अधिकारी ने साफ किया मल से भरा गड्ढा!
जब IAS अधिकारी ने साफ किया मल से भरा गड्ढा!
Share:

हैदराबाद। अभी तक तो आपने राजनेताओं को चर्चित हस्तियों को और अन्य लोगों को झाड़ू हाथ में लेकर सफाई करते या झाड़ू लगाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने किसी आईएएस अधिकारी को सफाई करते हुए देखा है। नहीं तो ज़रा यहां गौर फरमाईये। दरअसल केंद्रीय स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर अधिकारियों के साथ बस यात्रा कर हैदराबाद से तेलंगाना के वारंगल पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ 23 राज्यों के अधिकारी भी थे। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगादेवीपल्ली गांव में 6 शौचालयों के गढ्ढों की सफाई का कार्य किया। अय्यर ने कहा कि अधिकारियों के पास बोतल में कंपोस्ड खाद थी जिसे ग्रामीणों को दिखाना था।

शौचालय के गढ्ढों की सफाई को लेकर भी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसके तहत उन्होंने यहां के गड्ढों की सुाई कर लोगों को बताया और कंपोस्ड खाद को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। उनहोंने बताया कि जब गड्ढे के भर जाने के बाद कुछ माह तक इसे बंद कर रखने पर यह कंपोस्ड खाद में बदल जाता है इसके बाद इसका उपयोग किस तरह से किया जाए यह भी उन्होंने बताया।

मैदानी कार्यकर्ताओं को चैम्पियंस का खिताब दिया गया

झील में आग और धुंए से लोगो में दहशत

''यूपी की गोद में जबरन बैठे पीएम मोदी''- आजम खान

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -