इस तरह भाई और बहन तैयार हो सकते है राखी बांधने के लिए
इस तरह भाई और बहन तैयार हो सकते है राखी बांधने के लिए
Share:

रक्षा बंधन का त्यौहार हमारी संस्कृति में भाई बहन के रिश्ते की मजबूती और भाई का बहन की रक्षा के वादे का प्रतिक होता है. आपको बता दे  कि रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति का त्यौहार है. तो इसमें बहने तैयार होकर भाई को राखी बांधती है. जिसमे बहने भारतीय परिधान में तैयार होती है. इसकी तैयारी एक महीने पहले ही शुरू कर देती है. वही भाई भी राखी बंधवाने के लिए भारतीय परिधान जैसे कुर्ता-पैजामा पहनते है.

इस राखी सभी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए अपनाये ये टिप्स-

आम तौर पर लड़किया त्योहारों पर ख़रीदारिया करती है. कुछ नया दिखने के लिए लेकिन पुराने कपड़ो से भी कुछ नए स्टाइल और नया लुक लाया जा सकता है-

* आज कल हर ट्रैडिशनल प्रोग्राम्स में लड़किया अनारकली ड्रेस खरीदते है. जो एक या दो बार पहन कर अलमीरा में रख देते है. लेकिन अब आप अपने अनारकली ड्रेस से एक नया लुक और नया ड्रेस बना सकते है. आप अपने अनारकली ड्रेस से लॉन्ग स्कर्ट या लेहेंगा बना सकते है. इसके लिए अपनी अनारकली ड्रेस की चोली करवलर घेर का लेहंगा या स्कर्ट बना सकते है. इससे आप एक न्यू लुक में दिखाई देंगे.

* त्योहारों पर भारतीय परिधान ही पहने जाते है, इसके लिए आप एक प्लेन साडी हैवी ब्लाउस के साथ पहन सकते है. जिसपर आप हैवी झुमके या एक हाथ में ढेर साडी चुड़िया पहन सकते है.

* अगर आप इस राखी सूट पहनकर मानना चाहते है तो आप पटियाला सलवार के साथ शार्ट कुर्ती पहन कर बांधनी की चुनरी ओड सकते है. इसके साथ आप छोटी साइज की झूमकिया पहन सकते है.

* आज कल मार्केट में इंडो-वेस्टर्न कपड़ो ने धूम मचाया हुआ है. जिसमे क्रॉप टॉप, इवनिंग गाउन सबसे लोकप्रिय रहे है. तो इस राखी सॉफ्ट मटेरियल में इवनिंग गाउन भी पहन सकते है. इसके साथ लाइट मेकअप करे और गले में हैवी नेकलेस या इयरिंग पहने. इससे आप इस राखी न्यू लुक में दिखाई देंगी.

* इसी तरह भाई भी राखी बंधवाते समय इंडियन लुक में रह सकते है. जिसके लिए वो कुर्ता और चूड़ीदार सवार पहन सकते है. चाहे तो साथ में कोई डार्क कलर का स्टॉल दाल सकते है. वही यदि कुर्ता और चूड़ीदार नहीं पहनना चाहते तो लाइट शर्त पर हाफ कोट पहन सकते है.
   
इस सभी टिप्स को अपनाकर भाई और बहन दोनों ही रक्षा बंधन के त्यौहार के लिए तैयार हो सकते है.

 

 

चाइनीज़ राखियों का हुआ विरोध, लोगो को बांटी स्वदेशी राखी

वीडियो : इस बार भाई की कलाई को अपने हाथों से बनी राखी से सजाइए

शुभ महूर्त में बंधे राखी, 2 घंटे ही बंधेगी राखी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -